आहड़ युग का राजस्थानी पशु पालने, भाण्ड बनाने,खिलौने और मकानों के साथ व्यापार और वाणिज्य को भी जानता था।लगभग 6 हजार साल पहले तक राजस्थान की अत्यंत समुन्नत सभ्यता रही थी। कालीबंगा,आहड़,बागौर,रंगमहल, बैराठ,गिलुण्ड, नोह्,गणेश्वर, बालाथल,आदि की खुदाई से पता चला कि राजस्थान में अति प्राचीन "सिन्धु-सरस्वती" सभ्यता पनप चुकी थी।
💕😊🙏
#सुप्रभातम #yqdidi #yqhindi
#पाठकपुराण के साथ #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1-02
No comments:
Post a Comment