Friday, March 20, 2020

श्याम रंग में जो मीरा ने चूनर रंगी

मैं रंग दूं तुम्हें इश्क के गुलाल से
तेरे गोरे गालों को रंग दूं लाल से
आओ जरा मेरे साथ तुम खेलो
मैं रंग डालूं प्यार भरे एहसास से

मैं अपनेपन का रंग मिलाकर
अब ज़ज़्बातों को एक करें हम
जो शिक़वे गिले दिलों में पनपे
अब आओ मन से दूर करें हम

होकर मतवाले हम झूमें प्यार से
आओ रंग डालूं मैं तुमको
प्यार भरे एहसास से ।
छुप करके मत बैठे गोरी
मत बन कर बैठे तू भोरी
तन मन मेरे रंग में रंगजा
होली में तू मेरी बन जा।
मार कोई पिचकारी छोरी
मुझको अपने प्रेम से रंगजा ।
:
ऐसी मारी उसने पिचकारी
मैं अपना दिल गई हारी !
दईया रे दईया रंग डारी
मैं पूरी ही रंग डारी !
मैं तो जोगन बन बैठी हूँ
सब सुध बुध अपनी हारी !
प्यारी सी चितवन श्याम जू
मैं हो गई हूँ बलिहारी !
:

तन पर रंग लगाया तुमने
मन मेरा रंगीन किया
आँखों को मेरी इक उम्दा
उड़ता उड़ता ख़्वाब दिया !
:
आज धूल माटी से खेली खेली कीच ग़ुलाल से
कल लेकर के यारा आना तुम रंग क़माल के ।
:
लाल रंग बलिदानी लाना हरा रंग खुशहाली का
श्वेत रंग पावनता तेरी,पीला भक्ति उदारता !
:
नीला गहराई है मन की काला शक्ति प्रधानता
प्रेम रंग में होकर के गुलाबी
जीवन की अभिलाषाओं को
रंग बैंगनी मानना ।
:

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...