Friday, April 17, 2020

ये इश्क़ - 02

#येरंगचाहतोंके  साथ हम बात कर रहे थे #इश्क़ की पिछली कड़ी में आप पढ़ ही चुके है। "इश्क़ की गली विच नो एंट्री"
सुनने के बाद भी आप और जानना चाहते है तो सुनो...
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़.....
😂😂😂
ये इश्क़ डंक बिछुआ का लगजाये हो रामा तो
ना दवा लगे ना दुआ लगे रोगी सिर पटक पटक मर जाये"
😂😂सावधान रहना ही ठीक है । और इश्क़ में हम तुम्हें क्या बतायें किस क़दर चोट खाये हुए है। भाई बताने लायक रहता ही कहाँ है #इश्क़िया वह तो बस उ ला ला उ ला ला उ ला ला करने लायक ही बच पाता है।😝😝😂😂 इसके अलावा और क्या करे बिचारा...
ये इश्क़ है बड़ी गज्जब की चीज़ क़सम से जब भी किसी को होता है पानी वाला डांस कराके ही छोड़ता है। अच्छा एक बात और इश्क़ में एक पल की भी जुदाई लगती है सौ साल।
तेरी क़सम तेरे सिर की क़सम मेरा होगया बड़ा बुरा हाल। मतलब ये है कि इश्क़ बुद्धि भी खिसका देता है।😝😂😂😂
अब बस इतना ही काफ़ी है ... #1_मई_तक_लॉकडाउन_के_साथ_राजस्थान_सतर्क_है  आप भी हो जाओ और इश्क़ विश्क के चक्कर में मत पड़ो। #पाठकपुराण  का तो युहीं मस्ती करने का मूड रहता है।इसलिए तो ....
"दिल दिवाना कहता है कि प्यार कर"
जाना नही है अपनी छत से ही आँखे चार कर।
गया तो तेरी ही छतरी बन जाएगी।😂😂😝😝🙏🙏💕🍁🍁😂🍁💕🙏😝😝😂😂😂😂🙏💕💕🍁🍁
सलामत रहें दुआ है मेरी...
फिर मिलेंगे...😊👍💐💐💐💐

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...