Thursday, January 30, 2020

सुनो तो

मैं तुमसे प्रेम करता हूँ
आज कल और हमेसा से ही
इसलिए नही की तुम भी मुझे
उतना ही प्रेम करो और अपने
स्वयं के उद्देश्य भूल....
मेरे मोह पास में फंसकर
अपने आप को गुलाम बनालो !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...