Thursday, January 30, 2020

तुम यूं उदास मत हुआ करो !

तुम यूं उदास मत हुआ करो
ऐसे गुमसुम मत रहा करो
मेरी नादानियों की बदौलत
खुद से खफा ना हुआ करो !

तुम यूं तन्हा मत हुआ करो
ऐसे मुझसे मत रुठा करो
मेरी मुस्कुराहटों की बदौलत
खुद से खफा ना हुआ करो !

तुम यूं रुसवा मत हुआ करो
ऐसे शिकवा मत किया करो
मेरी शिकायतों की बदौलत
खुद से खफा ना हुआ करो !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...