तुम यूं उदास मत हुआ करो
ऐसे गुमसुम मत रहा करो
मेरी नादानियों की बदौलत
खुद से खफा ना हुआ करो !
तुम यूं तन्हा मत हुआ करो
ऐसे मुझसे मत रुठा करो
मेरी मुस्कुराहटों की बदौलत
खुद से खफा ना हुआ करो !
तुम यूं रुसवा मत हुआ करो
ऐसे शिकवा मत किया करो
मेरी शिकायतों की बदौलत
खुद से खफा ना हुआ करो !
No comments:
Post a Comment