Thursday, January 30, 2020

तेरे बिन

आँसू जब तेरे आँचल में
मेघ बने अट जाते है !
सच बोलूं तो इसी बजह से
दिल में बादल फट जाते है !
:
तुम तो कहते हो कि
नही प्यार मुझे हो पाता है !
पर शिव ताण्डव जब सुनता हूँ 
क्यों ख़्याल तुम्हारा आता है !
:
अक़्सर इस धड़कन ने यारा
बस तुमको ही ख़ूब पुकारा है !
कैसे तुम फिऱ कह देते हो
कोई मुझको नही प्यारा है !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...