Thursday, January 30, 2020

सुनो तुम

जब आएंगे तूफ़ान तू डरना नहीं
तेरी कश्ती ख़ुशी से सम्हालूंगा मैं
डगमगाते डगों से डगर नाप कर
तेरे ख़्वाबों को अपना बनालूँगा मैं !

तेरे दिल में जो गहरा समंदर छुपा
नाव जीवन की उसमें बहा लूंगा मैं
थामकर तेरी नौका की पतवार को
पार एक दिन किनारे लगा लूंगा मैं !

नाव जब भी किनारे से लग जायेगी
एक प्यारा सा घर फ़िर बनालूँगा मैं
तुम रहोगी बनकर उसकी शोभा
तेरे सपनों से उसको सजा लूंगा मैं !

सींचकर प्यार से पौध आँगन में लगी
मेरे आँगन में फुलवारी खिलाऊंगा मैं
जब निकलेंगी कलियाँ मोहब्बत भरी
तेरा गजरा उन्हीं से बनाऊंगा मैं !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...