Thursday, January 30, 2020

बसंत

धरती मां ये झूम के बोली मस्त गगन को चूम के बोली
चली पवन पुरवाई रेे कैसी ऋतु ये बसंती आई !
:
विद्या दायिनी माँ मुझे सात्विक ज्ञान दे
दूर कर मन का अंधेरा मुझ पर उजाले वार दे !
:
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं आपको
आप के जीवन में सदाबहार बसंत खिलता रहे
उल्लासित हो हर समाज और हृदय में प्रेम फ़लता रहे !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...