Friday, January 31, 2020

प्रेम सिर्फ़ सम्मान है !

द्वैत से समझिए----
सूक्ष्म और स्थूल
आत्मा और मन
प्रेम और भूख !
:
परस्पर एक दूसरे का मान रखना
और अपने दिल में स्वाभिमान भी
यही तो "प्रेम" का मूल स्वरूप है
और जीवन का पर्याय भी 
क्योंकि सम्मान ही प्रेम है !
प्रेम है इसलिए सम्मान नही
सम्मान है इसलिए प्रेम है !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...