Thursday, January 30, 2020

प्रिये

सूने आकाश को जब भी देखा प्रिये
एक सितारा मुझे झिलमिलाता दिखा
था खड़ा मुद्दतों से प्रतीक्षा में वो
जाने कितना कोई उसको प्यारा लगा !

प्रेम की तुम परीक्षा न लेना प्रिये
हर हाल में पार कर जाऊंगा !
तुम अंधेरे में शम्मा जलाओगी तो
मैं पतंगे के मानिंद जल जाऊंगा !

जीवन प्रेम करने के लिए ही कम है फ़िर क्यों हम नफ़रतों को चुनते हैं !
हर खुशी ग़म में साथ रहने की कोशिश के पुलिंदे बुनते हैं !
साथ बैठकर सुलझा लें अपनी मुश्किलें धीरे धीरे से...
क्या पता है इसलिए हम मोहब्बत के धागे बुनते हैं !
तमाम ख़्वाहिशें जो हम करते हैं ढह जाती हैं
फ़िर किस तरह अपनी धड़कन की सुनते हैं !
कोई पता नही ?

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...