Thursday, January 30, 2020

शिव शक्ति की संतानों को यह पाठ पढ़ाने आया हूँ !

कर्म मर्म के भेद जान कर
मैं कुछ दिन जीने आया हूँ !
जो क़िरदार अधूरे से हैं
मैं पूरा करने आया हूँ !!

तरण तनूजा तरुवर बनके
मैं दीन हेतु हित साधन हूँ !
मैं बीहड़ की बंजरता में
उर्वरक मिलाने आया हूँ !!

इक दिन बंजरता बीहड़ की
मैं खेत बनाकर मानूंगा !
बीज रोपकर अपनेपन का
अपने सा सबको जानूँगा !!

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...