Thursday, January 30, 2020

"राधा"

अपने विचारों में कृष्ण को लिपटते देखा है
मैंने अपने भावों में कृष्ण को सिमटते देखा है !
होठों पे छाई मुस्कुराहट तो कभी
जिह्वा पे आई मिठास के रूप में !

"राधा" का विचार मन में जब भी आता है
मन का कुमलाया कमल विकसित हो जाता है !
पंखुड़ियों को पल्लवित होते देखता हूँ
कृष्ण को बदलता देख कमल के रूप में !

हृदय सरोवर के स्थिर जल में
कंकर मार कर देखता हूँ जब भी
लहरें बलखाती "राधा" बन जाती हैं
कृष्ण तल में दिखते कंकर के रूप में !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...