Friday, February 14, 2020

चूमकर तेरे होठों को मैं

मुझे तुमसे मोहब्बत बहुत है यार
मैं सच में तुमसे बहुत करता हूं प्यार
कर लो कर लो मेरा थोड़ा सा एतबार
लो करता हूं मैं आज तुमसे इजहार !

अब मुझे और कुछ चाहिए भी नहीं
एक तेरा साथ हो तो मुझे क्या कमी
है इस जमीं पर ही जन्नत तुम्हीं से
लो करता हूं मैं आज तुमसे इकरार !

मुझे तुमसे बहुत मोहब्बत है यार
मैं सच में तुमसे बहुत करता हूं प्यार
तेरे साथ जीने की ख्वाहिश है मेरी
चाहत में तेरी मैं मर जाऊं यार !
चूमकर तेरे होठों को में प्यार से
झूमकर तेरी बाहों में खो जाऊंगा
मेरे सिर में तेरी उंगलियां जब चलेंगी
मैं ख़ुद बेखुदी में ही सो जाऊंगा
तेरे आगोश में मैं लिपट कर सनम
मै ख़ुद से जुदा सा भी हो जाऊंगा !
:🌹
😊🌺🌹
#पंछी
#पाठक
#प्यार
#हरे कृष्ण
😊🌺🌹 

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...