मुझे तुमसे मोहब्बत बहुत है यार
मैं सच में तुमसे बहुत करता हूं प्यार
कर लो कर लो मेरा थोड़ा सा एतबार
लो करता हूं मैं आज तुमसे इजहार !
अब मुझे और कुछ चाहिए भी नहीं
एक तेरा साथ हो तो मुझे क्या कमी
है इस जमीं पर ही जन्नत तुम्हीं से
लो करता हूं मैं आज तुमसे इकरार !
मुझे तुमसे बहुत मोहब्बत है यार
मैं सच में तुमसे बहुत करता हूं प्यार
तेरे साथ जीने की ख्वाहिश है मेरी
चाहत में तेरी मैं मर जाऊं यार !
No comments:
Post a Comment