Saturday, February 29, 2020

बदले मंजर देखे हैं

जो ख़्वाब कभी बापू ने देखा या सुभाष ने पाला था
जिसकी ख़ातिर भगत गुरु आज़ाद हुआ मतवाला था !

ये कैसा माहौल हुआ हुआ अब अपनी तेरी माया में
लगता है शैतान घुस गया आज मनुज की काया में !

मानवता का मोल लगाते लेते लंगर देखे हैं
अपने ही आँगन में मैंने फ़िकते कंकर देखे है !
बचपन बीत गया मस्ती में यौवन बंजर देखे हैं
इन आँखों ने जाने कितने बदले मंजर देखे हैं
एक साथ खेले कूदे जो मित्र बड़े ही प्यारे थे
राजनीति के लिए उन्ही हाथों में ख़ंजर देखे हैं !
:

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...