बैसे मुझे कभी किसी से प्यार नही होता
पर कुछ चेहरे हैं जो दिल को बहुत भाते हैं !
मैं कभी उनसे मिला नही मिलना भी मुश्किल है
पर जाने क्यों उनके ख़्याल मन में बहुत आते हैं !
मैं चाहता हूँ उनके बारे में जानलूँ सब कुछ
जो अजनबी होकर भी क़रीब आते हैं
बातें करूँ कुछ अपनी कहूँ कुछ उनकी सुनूँ
No comments:
Post a Comment