Sunday, February 16, 2020

ऊँचा आसमान

कह दूं हवाओं से और कर ले ऊँचा आसमान
मेरे बाजुओं में दम है तब तक भर लूंगा मैं उड़ान
हारसे मैंने न समझौता किया है जीतना आता है मुझको
मेरे वतन की इस जमीन पर हिम्मतों के हैं बागान !

धूप कितनी भी प्रखर हो जाये छाया ढूंढ लूंगा
मैं मुसाफ़िर हूँ डगर डगमग न होगी
धर्म मेरा कर्म मेरा अनवरत चलना ही होगा
मैं लगन से राह के प्रतिबन्ध सारे तोड़ लूंगा !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...