Saturday, February 29, 2020

चार क़दम

सफ़ऱ में मुनासिब सुकूँ कभी होता है क्या ?
ज़िंदगी का हो या जिंदगानी का !
चार क़दम चल कर थक जाते है हमराही जब
जिंदादिली से कुछ होता है क्या ?
सुब्ह की मुलाकात भी ग़नीमत है
तमाम उम्र हर कोई साथ चलता है क्या ?
जो ज़िस्म और ख़्वाहिश की ख़ातिर जी रहे वाइज
इन वाइजों से बुरा कोई होता है क्या ?
चहल कदमी कभी "पाठक" न करना चार क़दमों की
सफ़ऱ मंज़िल का तय करना है जिसे वह थककर सोता है क्या ?

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...