Sunday, February 16, 2020

बंटवारा

बंटवारे का नाम सुनते ही
वेदनाओं के नश्तर चुभने लगे
जो साथ खेले कूदे संग बढ़े पढ़े
अजनबी होने लगे
स्वयं पर आकर अटके जज़्बात
अब स्वयं बोने लगे
अलग तो होना तय है इस दौर में
कौन साथ रहेगा
ये ग़ज़ब है कि अब
भाई भाई भी ज़ुदा होने लगे
महत्वकांक्षी मन तुम्हें
अलग करने को आतुर है
मानता हूं
भाई पर याद रखना
शाखों से जो शोभा थी वृक्ष की
अब ठूंठ होने लगे !
ठूंठ न छांव देती है न फूल न फ़ल
दर्द की इन्तिहा तो ये है कि
अब ठूंठ के भी हिस्से होने लगे !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...