Saturday, February 29, 2020

इतिहास दोहराए जाएंगे

इतिहास हुए और जो युग बीते सबके आगे आएँगे
एकबार फ़िर काले पन्ने अब लिखवाए जाएँगे !

फ़िर से सारी कौम लड़ेंगी आपस में पागल होके
मज़हब की अग्नि में जलकर अब फ़िर मानव पछताएँगे !

क़लम करिश्मा तो करती है क्रान्तिवीर बनकर योद्धा
आज़ादी के लिए दिए जो लम्हें दोहराये जाएँगे !

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...