Friday, February 14, 2020

मेरी सांसे तेरी धड़कन दौनों असल में एक हैं

कैदे हयात ओ बंदे गम दोनों असल में एक है
पर मोहब्बत में कसम से हम दोनों भी एक है !

अब इबादत और इरादे मेरे बिल्कुल नेक है
मेरी धड़कन तेरी सांसे भी जन्म भर एक है !

अब मोहब्बत में जुदाई दिल नहीं सह पाएगा
मौत और बिछुड़न असल में अब तो दौनो एक है !
जिंदगी के इस सफर में तुम हमारे साथ हो
जन्नत की हूर में से तुम सनम भी एक हो !

अब खुदा दोखज़ भी दे तो है मुझे हंसकर कुबूल
मिल करके तुमसे तो गुनाहों का मसीहा नेक हो !

नूर अपने से इलाही ने मोहब्बत को बनाया
तुम फरिश्तों की डगर से आकर मिली वह एक हो !
:
🌹
#पंछी
#पाठक
#हरे कृष्ण
#शुभसंध्या
☘🍹😊🌷👻👻😁👌👻

No comments:

Post a Comment

भावों की मुट्ठी।

 हम भावों की मुट्ठी केवल अनुभावों के हित खोलेंगे। अपनी चौखट के अंदर से आँखों आँखों में बोलेंगे। ना लांघे प्रेम देहरी को! बेशक़ दरवाज़े खोलेंगे...