उनींदी आँखों से तेरा दीदार करूँ
तुम मुझे चाहो और मैं प्यार करूँ !
हर सुबह का हो यह काम मेरा
युहीं दिन की मैं शुरुआत करूँ !
तेरी ख़ुशबू शामिल हो मेरी साँसों में
तेरी मीठी सी नर्माहट महसूस करूँ
जो भी मुश्किल हो मुझे दिन भर की
प्रातः उठकर सबसे पहले
तुम अपने बाल बनाती हो क्या ?
दरवाज़े के सामने आकर
अब भी तुम मुस्काती हो क्या ?
अपनी नींद भगाने को तुम
तब अंगड़ाई लेती थी !
चाय बनाने के चक्कर में
अब भी बर्तन खनकाती हो क्या ?
No comments:
Post a Comment